Herbal Dawa ke Nuksan: हर्बल मेडिसीन खाने वाले सावधान! किडनी फेल होने के साथ हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

Herbal Dawa ke Nuksan

  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 02:45 PM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 02:45 PM IST

Herbal Dawa ke Nuksan: आजकल बहुत से लोग हर्बल दवा का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप इससे होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में जानते हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि भला हर्बल दवाओं से कैसे साइड इफेक्ट हो सकता है। लेकिन हाल ही मं एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे इस बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Read more: Vastu Tips for Good Health: घर में रखी इन वस्तुओं से हो सकता है आपकी बीमारी का कनेक्शन! ये उपाय दिलाएंगे छुटकारा

हर्बल दवा से किडनी पर असर

एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बिना किसी डॉक्टर के सलाह के या किसी बिना प्रशिक्षण प्राप्त किए झोला छाप डॉक्टर से हर्बल मेडिसीन लेने पर किडनी पर सबसे ज्यादा असल पड़ता है। इससे किडनी के फेल होने का खतरा भी बढ़ जाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हर्बल दवा हर किसी को असर नहीं करता। इससे किडनी फेल्योर और लिवर को भारी नुकसान पहुंच सकता है। यहां तक कि कुछ व्यक्तियों की ऐसे हर्ब्स से मौत तक हो गई है।

Read More: Chanakya Niti on Financial problems: आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाएगी चाणक्य की ये नीति, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा 

ऐसे लक्षण दिखने पर लें डॉक्टर की सलाह

एक्सपर्ट का कहना है, कि इन दवाओं में एरिस्टोलॉचिक एसिड पाया गया जो किडनी को तेजी के साथ डैमेज करने लगता है। एरिस्टोलॉचिक एसिड को कैंसरकारक भी माना गया है। ऐसी दवा लेने से धीरे-धीरे किडनी में घाव होने लगता है और इंटरस्टीशियल फाइब्रोसिस में बदल जाता है। हर्बल मेडिसीन लेने के बाद अगर उल्टी, डायरिया, मतली, चक्कर या पेट से संबंधित कोई परेशानी हो, तो इसे तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर के पास जाएं।