गुस्से में है गर्लफ्रेंड तो कभी ना बोलें ये 5 बातें, वरना रिश्ता टूटने में नहीं लगेगी देर!

Relationship tips: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड में अक्सर कुछ बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा और मनमुटाव होता रहता है। ऐसे में कई बार बॉयफ्रेंड अपनी पार्टनर से कुछ ऐसे शब्द बोल देता है जो कि नहीं बोलना चाहिए। उन बातों से रिलेशन टूट भी सकता है। अब वे कौन सी बातें हैं, जिन्हें नाराज गर्लफ्रेंड से बोलने से बचना चाहिए, तो आप यहां जान सकते हैं।

गुस्से में है गर्लफ्रेंड तो कभी ना बोलें ये 5 बातें, वरना रिश्ता टूटने में नहीं लगेगी देर!

If girlfriend is angry never say these 5 things

Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: June 16, 2022 2:38 pm IST

If girlfriend is angry never say these 5 things: नई दिल्ली, 16 जून 2022। कई बार कपल्स के रिलेशन में कुछ बातों को लेकर मनमुटाव या बहस के कारण गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती है। नाराजगी के बाद हर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने का प्रयास करता है। मनाने के चक्कर में कई बार वो गुस्से में कुछ ऐसी बातें भी बोल जाता है, जिस कारण वह और भी नाराज हो जाती है या फिर आपका रिलेशन टूटने की कगार पर भी आ जाता है।

If girlfriend is angry never say these 5 things: अब वे कौन सी बातें हैं, जिन्हें नाराज गर्लफ्रेंड से बोलने से बचना चाहिए? इस बारे में जान लीजिए और हमेशा उन्हें बोलने से बचें, ऐसे में आपका रिश्ता बचा रह जाएगा।

1. ‘तुम प्यार के लायक नहीं हो’

तुम्हें तो हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करना है, बस, ‘तुम प्यार के लायक ही नहीं हो’, कई बार लड़के नाराज गर्लफ्रेंड से इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर जाते हैं। लेकिन इस तरह के शब्दों को करने से पूरी तरह बचना चाहिए, अगर नाराज गर्लफ्रेंड से आप ऐसा कुछ बोल देते हैं तो उसे काफी हर्ट होगा और वो अधिक नाराज हो जाएगी।

 ⁠

2. ‘हर बार के यही नाटक हैं’

रिलेशन में हर छोटी-छोटी बात पर बहस हो जाती है और जल्द ही सुलह भी हो जाती है। अब अगर ऐसे में अगर आप नाराज गर्लफ्रेंड से गुस्से में आकर बोल देते हैं ‘तुम्हारे हर बार के यही नाटक हैं’ तो वह और भी नाराज हो सकती है। इसलिए कभी भी ऐसी लाइनों का प्रयोग ना करें, उसे प्यार से मनाएं और मनमुटाव के कारणों को दूर करें।

3. ‘रहो नाराज, जब मन हो बात कर लेना’

कई बार गर्लफ्रेंड चाहती हैं कि आप उन्हें समझें और लड़ाई की असली वजह को पहचानें, लेकिन अगर आप नाराज गर्लफ्रेंड से गुस्से में आकर बोल देते हैं कि ‘रहो नाराज, जब मन हो बात कर लेना’ तो ये बहुत गलत होगा। ऐसा करने से आपकी गर्लफ्रेंड को लगेगा कि आप उसे समझना ही नहीं चाहते और उसकी नाराजगी की आपकी नजर में कोई कीमत नहीं है इसलिए ऐसी बातें बोलने से बचें।

4. ‘मैंने तुमसे प्यार करके ही गलती की’

‘मैंने तुमसे प्यार करके ही गलती की’ इस तरह की बातें गर्लफ्रेंड को कभी न बोलें, नाराज नहीं, नॉर्मल में भी कभी इस तरह की बात बोलने से बचें, यह बात गर्लफ्रेंड को सबसे अधिक हर्ट करेगी और आपकी पार्टनर रिलेशन तोड़ने में देरी भी नहीं करेगी।

5. ‘तुमसे अच्छी मेरी एक्स थी’

अगर गर्लफ्रेंड के नाराज होने पर आप उदाहरण या ताना मारकर कहते हैं कि ‘तुमसे अच्छी मेरी एक्स थी’ तो ऐसा बोलने से बचें, अगर आपने पहले कभी कहा भी हो तो अब इसे कभी ना बोलें। नहीं तो हो सकता कि उसे उस बात की नाराजगी अभी भी हो और वह आपको कहना नहीं चाहती।

read more: देश प्रदेश की ताजा खबरों के लिए यहां ​लिंक पर जाएं

read more:Male fertility tips: पुरुषों की ये गंदी आदतें कम कर रही स्पर्म काउंट! फर्टिलिटी भी हो रही कम!

read more: लापता बॉयफ्रेंड को खोजने निकली थी लड़की, सामने आया लड़के का सच तो उड़े होश!

read more: पोर्न इंडस्ट्री का दर्दनाक सच! कम उम्र में हुआ रेप तो परिवार ने गंदे धंधे में धकेला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com