Eid al-Adha Wishes 2025 : ‘चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार, होता रहे यूं ही अपनों से दीदार’, इन खूबसूरत संदेश के साथ दें बकरीद की मुबारकबाद
Eid al-Adha Wishes 2025 : 'चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार, होता रहे यूं ही अपनों से दीदार', इन खूबसूरत संदेश के साथ दें बकरीद की मुबारकबाद
Eid al-Adha Wishes 2025/ Image Credit: Freepik
- देशभर में कल 7 जून को मनाया जाएगा बकरीद का त्योहार।
- इस दिन कुर्बानी का काफी महत्व है।
- इस दिन नमाज पढ़ककर अल्लाह से दुआ मांगी जाती है।
नई दिल्ली। Eid al-Adha Wishes 2025 : देशभर में कल यानी 7 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। जिसे ईद-उल-अजहा, बकरा ईद और कुर्बानी ईद जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है। बकरीद पर नमाज भी पढ़ी जाती है और अल्लाह से दुआ मांगी जाती है। ऐसे में आग आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ईद की बधाई देना चाहते हैं तो यहां कुछ बधाई संदेश दिए हैं। जिसके जरिए आप ईद की बधाई दे सकते हैं।
1. तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूं ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार।
2.तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
बकरीद मुबारक!
3. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक,
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक।
बकरीद मुबारक 2025
4.समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक.
ईद-उल-अजहा मुबारक
5.खुशियों का अंबार लेकर आती है ईद,
दूरियां मिटा कर, पास लाती है ईद
खुदा का यह नायाब तोहफा है,
इसलिए हर जुबां कहती है, ईद मुबारक!

Facebook



