Muharram wishes in Hindi : Muharram 2021 quotes, sms, status and Greetings

  •  
  • Publish Date - August 18, 2021 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

Muharram Wishes in Hindi

 

फिर आज हक़ के लिए जान फिदा करे कोई

वफ़ा भी झूम उठे यूँ वफ़ा करे कोई

नमाज़ 1400 सालों से इंतज़ार में है

हुसैन की तरह मुझे अदा करे कोई

 

क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने 

सजदे में जाकर सिर कटाया हुसैन ने 

नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे आयतें 

कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने।

 

Muharram wishes in Hindi

शमशेर से मोला ने कहा चला मगर ऐस

हो ख़ैबर-ओ-खंडक मैं भी हाल चाल मगर ऐसे

इस मेह्दान में रहे मौत की जाल थल मगर ऐसे

इस दश्त मैं रहे खून की दलदल ऐसे

तू जिस पे उत्तर गए मैं उस का वाली हूँ

वोह सिर्फ अली था मैं हुसैन इब्न ए अली हूँ

 

खून से चराग-ए-दीन जलाया हुसैन ने

रस्म-ए-वफ़ा को खूब निभाया हुसैन ने

एक बूंद भी पानी ना पाया हुसैन ने

लेकिन कर्बला को खून पिलाया हुसैन ने

 

लड़खड़ाते हैं कदम हालाते ‘रोजे’ में थोड़ा चलने के बाद

कैसे चला होगा काफिला ‘कर्बला’ में हुसैन की शहादत के बाद।

 

एक दिन बड़े गुरूर से कहने लगी जमीन

है मेरे नसीब में परचम हुसैन का

फिर चाँद ने कहा मेरे सीने के दाग देख

होता है आसमान पर भी मातम हुसैन का।

 

दश्त-ए-बाला को अर्श का जीना बना दिया

जंगल को मुहम्मद का मदीना बना दिया

हर जर्रे को नज़फ का नगीना बना दिया

हुसैन तुमने मरने को जीना बना दिया

 

 हुसैन तेरी अता का चश्मा दिलों के दामन भिगो रहा है

 आसमान में उदास बादल तेरी मोहब्बत में रो रहा है।

गुरूर टूट गया कोई मर्तबा न मिला

सितम के बाद भी कुछ हासिल जफा न मिला

सिर-ऐ-हुसैन मिला है यजीद को लेकिन

शिकस्त यह है की फिर भी झुका हुआ न मिला।

 

हुसैन तेरी अता का चश्मा दिलों के दामन भिगो रहा है

ये आसमान में उदास बादल तेरी मोहब्बत में रो रहा है

सबा भी जो गुजरे कर्बला से तो उसे कहता है अर्श वाला

तू धीरे गुजर यहाँ मेरा हुसैन सो रहा है

 

क्या जलवा कर्बला में दिखाया हुसैन ने

सजदे में जा कर सिर कटाया हुसैन ने

नेजे पे सिर था और ज़ुबान पे आयतें

कुरान इस तरह सुनाया हुसैन ने।

 

पानी की तलब हो तो एक काम किया कर

कर्बला के नाम पर एक जाम पिया कर

दी मुझको हुसैन इब्न अली ने ये नसीहत

जालिम हो मुक़ाबिल तो मेरा नाम लिया कर

 

वो जिसने अपने नाना का वादा वफ़ा कर दिया

घर का घर सुपर्द-ए-खुदा कर दिया

नोश कर लिया जिसने शहादत का जाम

उस हुसैन इब्ने-अली पर लाखों सलाम।

Also Read : Muharram 2021 wishes, Quotes, Status, Messages