शादी-पार्टी में ब्लाउज स्लीव की ये 5 डिजाइन लूट लेंगी महफ़िल, हर कोई करेगा आपके आउटफिट की तारीफ, देखें तस्वीरों में

शादी-पार्टी में ब्लाउज स्लीव की ये 5 डिजाइन लूट लेंगी महफ़िल, हर कोई करेगा आपके आउटफिट की तारीफ, देखें तस्वीरों में

New Blouse Sleeves Designs

Modified Date: June 25, 2023 / 06:17 pm IST
Published Date: June 25, 2023 6:17 pm IST

New Blouse Sleeves Designs: फेस्टिव सीजन और पार्टी में महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट में साड़ी पहनना पसंद करती हैं। साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो हर मौके के लिए परफेक्ट है, साथ ही साड़ी हमेशा ट्रेंड में होती है। साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए साड़ी का ब्लाउज बहुत ही जरुरी होता है। अगर आप डिजाइनर ब्लाउज कैरी करती है तो आप लुक काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश लगता हैं। नवरात्रि के दिनों महिलाएं एथनिक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। अगर आप इन नवरात्रि साड़ी में स्टाइलिश लुक कैरी करना चाहती है तो इन ट्रेंडी ब्लाउज को करें ट्राई..

खाकी वर्दी पहनकर जवानों ने किया ऐसा घिनौना काम, खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

Best Outfits for Marriage and Parties

01. पफ स्टाइल ब्लाउज

 ⁠

New Model Puff Sleeves Blouse Designs | New Designer Blouse Sleeves Design  2021| Puff Sleeve Designs - YouTube

इन दिनों पफ स्टाइल ब्लाउज काफी ट्रेंड में बना हुआ है। अधिक महिलाएं साड़ी के साथ पफ स्टाइल का ब्लाउज कैरी कर रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर टीवी एक्ट्रेस पफ स्टाइल ब्लाउज को पहनना पसंद कर रही हैं। आप इस तरह के ब्लाउज को दुर्गा पूजा के दौरान पहन सकती हैं।

02. डीप नेकलाइन ब्लाउज

Blouse Design : इन डीप नेक ब्लाउज से आपको मिलेगा Glamorous Look, खूबसूरती  में लग जाएगी चार चांद ... - Lalluram

इन दिनों नेकलाइन ब्लाउज का काफी चलन है। बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर टीवी एक्ट्रेस वी नेक ब्लाउज को कैरी करना पसंद कर रही हैं। आप भी स्टाइलिश लुक के लिए वी नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। (New Blouse Sleeves Designs) डीप नेकलाइन ब्लाउज कैरी करने से आप काफी स्टाइलिश लगेंगी।

03. वी नेक ब्लाउज

V Neck Blouse Designs| लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन| Back Blouse Ke Design | v neck  back blouse designs | HerZindagi

बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर टीवी एक्ट्रेस साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज कैरी कर रही हैं। (New Blouse Sleeves Designs) इन दुर्गा पूजा स्टाइलिश लुक के लिए आप हिना खान के इस वी नेक ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। हिना खान ने ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ ब्लैक वी नेक ब्लाउज कैरी किया हुआ हैं।

प्रभास की एक गलती ने चमका दी विक्की कौशल की किस्मत, फैंस बोले – ये तो गजब हो गया…

How to Look Stylish In Parties

04. टॉप टाइप ब्लाउज

जानिये कितने तरीके से आप अपना स्टाइलिश लहंगा ब्लाउज सिलवा सकते है

इन दिनों लड़कियों के बीच टॉप टाइप ब्लाउज का ट्रेंड बना हुआ है। लड़किया स्टाइलिश लुक के लिए साड़ी के साथ टॉप टाइप ब्लाउज कैरी कर रही हैं। टॉप टाइप ब्लाउज में स्लीव काफी बड़ी होती है। ब्लाउज पर रफल डिजाइन की स्लीव लगी होती है। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती है तो साड़ी के साथ टॉप टाइप ब्लाउज को कैरी करें।

05. फूल स्लीव पफ डिजाइन ब्लाउज

इन दिनों पफ डिजाइन काफी चलन में हैं। इस दुर्गा पूजा आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती है तो आप फूल स्लीव पफ डिजाइन वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। (New Blouse Sleeves Designs) बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी एक इवेंट के दौरान साड़ी के साथ फूल स्लीव पफ डिजाइन वाला ब्लाउज पहना है। आप भी तापसी के इस लुको फॉलो कर सकती हैं।

    IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown