मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई मॉडल और पोर्नस्टार रेनी ग्रेसी एक बार फिर इंटरनेट पर एक्टिव हो गई हैं। तकरीबन एक साल पहले इस मशहूर कार रेसर ने पोर्न करियर से नाता तोड़ लिया था। हालांकि उन्होंने एडल्ट स्टार काम के तौर परकाम करते रहेने का ऐलान किया था,उनके प्रशंसकों में पोर्न इंडस्ट्री को छोडने पर घोर निराशा हुई थी। एडल्ट साइट ओनली फैंस पर अपना जलवा बिखेरनी वाली पोर्नस्टार रेनी ग्रेसी के इंस्टाग्राम पर भी लाखों फॉलोअर्स हैं।
Read More News: नहीं चला मध्यप्रदेश का मैजिक…आखिर सामाजिक, शिक्षा और आर्थिक मोर्चे पर दूसरे राज्यों से क्यों पिछड़ा मध्यप्रदेश?
रेनी ग्रेसी ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर हॉट और बोल्ड फोटोज शेयर करके करके लोगों को अपना दीवाना बना दिया था । उनके इस अकाउंट पर देखते ही देखते 7 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स जुड़ गए थे, अचानक उनका ये अकाउंट हटा दिया गया था। इस बात से रेनी के फैंस को बहुत निराशा हुई है।हालांकि अब वो वापस अपने हॉट अवतार में लौट आई हैं।
Read More News: टीम इंडिया के पूर्व हॉकी प्लेयर उस्मान खान का निधन, लंबे समय से कैंसर से थे पीड़ित
अपने नए इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पोर्नस्टार रेनी ग्रेसी ने बताया है कि वो अब वापसी कर चुकी हैं । रेनी ने हाल ही में अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो एक सांप के साथ अठखेलियां कर रही हैं।
Read More News: क्यों कम आए छत्तीसगढ़ के नंबर…धान का कटोरा होने के बावजूद सबको भोजन देने के अभियान में पीछे क्यों?
सोशल मीडिया पर रेनी की ये हॉटनेस चर्चा का केंद्र बना हुई है। रैनी ने सुपर हॉट और सेक्सी अदाओं से अपने प्रशंसकों को दीवाना बना दिया है। आर्थिक परेशानियों के वजह से पोर्न फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करने वाली रेनी ने बताया था कि वो इसके जरिए वो सब कुछ कर पा रही हैं जो कभी उनका सपना था। उन्होंने अपना कर्ज भी चुकाया है।