न्यूयॉर्क। रेडिट प्लेटफॉर्म (Reddit Platform) पर एक शख्स ने बताया कि संबंध (Sex) बनाने के दौरान उसने किसी दूसरी महिला का नाम ले लिया, अब उसकी पत्नी उससे तलाक (Divorce) मांग रही है। उसने अपनी कहानी सुनाते हुए लोगों से मदद मांगी है। शख्स ने बताया कि आखिर उसके साथ ऐसा कैसे हुआ। वह महिला कौन है, जिसका उसने नाम लिया। पूरी कहानी शेयर करते हुए उसने अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने का तरीका पूछा है। हालांकि रेडिट पर लोगों ने पति की ही गलती बताई। लोगों ने कहा कि किसी दूसरी महिला का नाम लेना कोई भी लड़की बर्दाश्त नहीं करेगी।
पति ने लिखा, ‘मैंने गलती से संबंध बनाने के दौरान एक दूसरी महिला का नाम ले लिया। जिसके बाद मेरी पत्नी बुरी तरह से भड़क गई और अब वह मुझसे तलाक चाहती है। पति ने कहा कि मैं एक मूर्ख इंसान हूं। मैं रात के वक्त घर लौटा तो बहुत थक गया था। जो भी हुआ वह मेरी गलती थी। गलती से मैंने दूसरी महिला का नाम ले लिया था। जैसे ही मेरी पत्नी ने दूसरी महिला का नाम सुना वह रोने चिल्लाने लगी।’
ये भी पढ़ें: यहां महिला किसान प्रदर्शनकारियों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत
पति ने सफाई देते हुए कहा कि ‘उसका किसी दूसरी महिला से कोई संबंध नहीं है। बस उसकी जुबान फिसल गई थी, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है। इतना ही नहीं। इस गलती की सजा उसे तलाक और घर टूटने की कीमत पर चुकानी पड़ सकती है। फिलहाल उसकी लाइफ बुरी तरह से फंसी हुई है।’
व्यक्ति ने बताया कि उसने संबंध बनाने के दौरान जिस महिला का नाम लिया था, वह उसके साथ ऑफिस में काम करती है। हालांकि उसे इस बात का भी जिक्र किया कि उसकी पत्नी ने कई बार उसके संबंधों को लेकर सवाल किए है। शायद यही वजह है कि नाम लेने के बाद वह और भी ज्यादा भड़क गई।
ये भी पढ़ें:अफगानिस्तान की स्थिति को लेकर चिंतित है भारत : पेंटागन
पति ने कहा कि ऑफिस में काम करने वाली महिला मात्र अच्छी दोस्त हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं। लेकिन नाम लेने के बाद लगता है सबकुछ खत्म होने जा रहा है। पत्नी को लगता है कि मैं उसे धोखा दे रहा हूं। पति ने आगे कहा, वह सोचती है कि मैं अब उससे प्यार नहीं करता लेकिन मैं करता हूँ। लेकिन अब वो तलाक चाहती है।
रेडिट पर लोगों ने पति को सुझाव दिया कि अगर वह अपनी शादी बचाना चाहता है कि उसे ऑफिस वाली लड़की से पूरी तरह से संबंध खत्म कर देना चाहिए। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने सुझाव दिया कि दोनों को काउंसलर के पास जाना चाहिए। वहीं अन्य लोगों ने कहा कि संबंध बनाने के दौरान दूसरी लड़की का नाम लेना गलत है।
ये भी पढ़ें:बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! दूध डेयरी की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 3 युवती 10 युवक गिरफ्तार
रेडिट पर एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि सोचो कि अगर उस वक्त महिला के मुंह के किसी दूसरे व्यक्ति का नाम निकल जाता, तब पति को कैसा लगता। एक व्यक्ति ने कहा, मैं तुम्हारी पत्नी को तुम पर भरोसा नहीं करने के लिए दोष नहीं देता। कई लोगों ने तो पति के थके होने के बहाने पर सवाल किया और कहा कि थके होने पर किसी दूसरी महिला का नाम लेना कहां तक सही है।