Indore Congress Lok sabha Candidate: इंदौर से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? भाजपा नेता ने कहा- मोदी का परिवार 7 लाख वोट की हार का उपहार देकर विदा करेगा | Indore se lok Sabha Chunav Ladenge Rahul Gandhi?

Indore Congress Lok sabha Candidate: इंदौर से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? भाजपा नेता ने कहा- मोदी का परिवार 7 लाख वोट की हार का उपहार देकर विदा करेगा

Indore Congress Lok sabha Candidate: इंदौर से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? भाजपा नेता ने कहा- मोदी का परिवार 7 लाख वोट की हार का उपहार देकर बिदा करेगा

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date:  March 19, 2024 / 10:30 AM IST, Published Date : March 19, 2024/10:26 am IST

इंदौर: Indore Congress Lok sabha Candidate:  लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से सभी राजनीतिक दलों के नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और जनता के बीच पहुंचकर अपनी पैठ मजबूत करने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर सभी दल अपने उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन कर रही है। बात मध्यप्रदेश की इंदौर सीट की करें तो यहां कांग्रेस से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का नाम सबसे आगे चल रहा है। बता दें कि यहां से भाजपा ने अपने पुराने उम्मीदवार और सांसद शंकर लालवानी को चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन इन सब के बीच बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने अपने सोशल ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर राहुल गांधी को ओपन चैलेंज दिया है।

Read More: Amethi Gang Rape Case : शराब पिलाकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 

Indore Congress Lok sabha Candidate:  दरअसल चार बार के बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने अपने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि आप बेचारे जीतू पटवारी जी को क्यों बलि का बकरा बना रहे है। मेरा आग्रह है उनकी जगह आप इंदौर से राहुलजी को टिकिट दीजिए। हमारा इंदौर मोदी जी का परिवार है। ये परिवार राहुल गांधी को कम से कम 7 लाख वोट की हार का उपहार देकर बिदा करेगा और हां ये अहंकार नहीं विश्वास है।

Read More: Letter Bomb in CG Congress: कोयला घोटाले के आरोपी कांग्रेस नेता पार्टी को भी लगा गए करोड़ों का चूना? भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी को दी मोटी रकम

बता दें कि बीजेपी ने एमपी की सभी 29 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। वहीं, कांग्रेस ने अभी तक 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। बची हुई 18 सीटों के लिए दिल्ली में होनी वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फैसला किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 18 सीटों के लिए भी नाम लगभग तय कर लिए गए हैं और कभी भी सूची जारी की जा सकती है।

Read More: CG Govt Latest Order: साय सरकार ने पूर्व DGP डीएम अवस्थी से वापस लिया EOW और ACB का प्रभार.. जानें फ़िलहाल किस पद पर हैं अवस्थी

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp