Lok Sabha Chunav 2024 : ‘अपने वोट के लिए संतो पर हमला कर रही ममता बनर्जी’… बंगाल में गरजे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

Lok Sabha Chunav 2024 : 'अपने वोट के लिए संतो पर हमला कर रही ममता बनर्जी', Union Minister Amit Shah targets Mamata Banerjee in Bengal

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 03:28 PM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 12:38 AM IST

कांथिः Amit Shah targets Mamata Banerjee केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने और घुसपैठियों को राज्य की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर पाप करने का आरोप लगाया।

Read More : PM Modi Rally In Delhi : आज द्वारका में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा 

Amit Shah targets Mamata Banerjee पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांथि में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा के 30 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस बिखर जाएगी और ममता बनर्जी सरकार की विदाई हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। घुसपैठ के कारण राज्य की जनसांख्यिकी बदल रही है जिसका असर न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश पर पड़ रहा है।’

Read More : Mother killed her daughter: मर गई मां की ममता.. पति से झगड़े की मासूम बच्ची को दी दर्दनाक सजा, फिर चार किलोमीटर तक शव के साथ घूमती रही 

गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी घुसपैठियों को बंगाल की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर पाप कर रही हैं और वह वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही हैं। शाह ने बनर्जी की हाल में की गई उस टिप्पणी की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ संत भाजपा के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं।

Read More : UP News: बेरहम पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, दारोगा और साथी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के वोट बैंक को खुश करने के लिए इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि ‘ममता बनर्जी भारत सेवाश्रम संघ पर हमला कर रही हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि अगर यह संघ नहीं होता तो बंगाल बांग्लादेश का हिस्सा होता। वह सिर्फ़ अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए संतों पर हमला कर रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp