कॉलेज में सीनियर के साथ ऐसा काम कर रहे थे जूनियर्स, 16 छात्र हॉस्टल से किया गया निष्कासित
कॉलेज में सीनियर के साथ ऐसा काम कर रहे थे जूनियर्स! 16 students expelled from hostel in 4 cases of ragging
FIR against Principal and teacher
भोपाल। 16 students expelled from hostel राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बड़ी कार्रवाई हुई है। रैगिंग के 4 मामलों में 16 छात्र हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां कॉलेज में जूनियर्स सीनियर की रैगिंग ले रहे थे।
बी ई मेकेनिकल और बीटेक के छत्रों ने की शिकायत की थी कि यहां कॉलेज में जूनियर्स सीनियर की रैगिंग ले रहे है। जिसके बाद 16 छात्र हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है।

Facebook



