(teenager died due to fall in chamber) इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चेंबर खुले होने की वजह से 18 साल के युवक की जान चली गई । नगम परिषद की बड़ी लापरवाही की वजह से एक गरीब परिवार का बेटा दुनिया में नहीं रहा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
ये भी पढ़े:महिला विधायक ने बिकिनी में किया ‘अश्लील डांस’, Viral Video पर बौखलाए लोग
यह मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र का है जहां एक 18 वर्ष का युवा जिसका नाम अयान था वह निगम परिषद की लापरवाही का शिकार हो गया । मिली जानकारी के अनुसार अयान अपने घर से समान लेने के लिए निकला था वापस आते हुए अयान का पैर फिसल गया जिसकी वजह से अयान उस खुले हुए चेंबर में गिर गया जिसके वजह से युवक की मौत हो गई जिसके बाद उसका शव करीबन 3 किलोमीटर दूर मिला।
ये भी पढ़े: Gratuity : 5 साल पूरे नहीं होने पर भी मिलती है ग्रेच्युटी, जानें कैसे
(teenager died due to fall in chamber) इस हादसे की जानकारी मिलती ही निगम परिषद और पुलिस की टीम ने खोज अभियान चलाया। जिसके बाद 8 घंटे तक चले इस अभियान में अयान को नही बचा सके । जिसके बाद शव को पोस्टमोटम के लिए भेज दिया गया । निगम परिषद के अधिकारियों की वजह से एक मासूम की जान चली गई , इस तरह के हादसे पहले भी कई बार हो चूके है जिसकी वजह से लोगो की जान गई है।