IAS Transfer and Posting Order | Photo Credit: IBC24
भोपालः MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ कई आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी हटाए गए हैं। उन्हें अब राज्यपाल के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि सिया के चेयरमैन से विवाद के चलते पर्यावरण विभाग से कोठारी को हटाया गया है। वहीं अशोक वर्णवाल के पास पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त चार्ज होगा। इसके अलावा केसी गुप्ता को कुटीर एवं ग्रामोद्योग में ACS बनाया गया है। IAS चंद्रमोली शुक्ला को अपर सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।