नंदकिशोर पवार, बैतुल:
Youths Stranded On The Island बैतूल जिले में जंगल लकड़ी काटने गए दो युवकों के तेज बारिश होने की वजह से नदी में आई बाढ़ से नदी के बीच टापू पर फंसने का मामला सामने आया है। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के आम ढाणा गांव के पास स्थित माचना नदी का है टापू पर फंसे दोनों युवकों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है।
बारिश से नदी में आई बाढ़
बताया जा रहा है की आमढाना ग्राम निवासी दुर्गेश कास्दे और विजय कास्दे आमढाना गांव के पास से बहने वाली नदी के टापू पर लकड़ी काटने के लिए गए थे। शाम तकरीबन 4 से पांच बजे के बीच ये दोनों टापू पर गए थे उस समय नदी में बाढ़ नहीं थी लेकिन जब ये लकड़ी लेकर वापस आने लगे उसी समय ऊपरी क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश की वजह से अचानक नदी में बाढ़ आ गई।
एसडीआरएफ की टीम पहुंची मौके पर
बाढ़ में फंस जाने के बाद दोनों ने मोबाइल के जरिए गांव में बाढ़ में फंसने की जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने शाहपुर थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शाहपुर थाना प्रभारी ने होमगार्ड के कमांडेंट को एसडीआरएफ की टीम पूरे संशधानों के साथ भेजने की सूचना देकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
Youths Stranded On The Island: पुलिस टीम के पहुंचने के एक घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बोट के जरिए सुरक्षित रेस्क्यू कर किनारे लाया गया।ये दोनों युवक तकरीबन 5 घंटे तक उस टापू पर फंसे रहे गनीमत है की ऊपरी क्षेत्र और नदी के इलाके में बारिश थम गई अगर बारिश लगातार जारी रहती तो रेस्क्यू करने में परेशानी भी बड़ जाती और दोनों युवकों की जान को खतरा भी हो सकता था।