High Court gets 7 new judges
27% OBC aarakshan par MP High Court ka faisla : जबलपुर। मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण पर सुनवाई फिर टाल दी गई है। SC में OBC आरक्षण से जुड़ी 4 याचिकाएं लंबित। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिए है। कि सरकार SC में लंबित याचिकाओं का निराकरण करवाए। SC में याचिकाएं लंबित रहते HC ने सुनवाई से इंकार किया। HC ने 23 जनवरी 2023 को अगली सुनवाई तय की। अगली सुनवाई तक 27% OBC आरक्षण पर अंतरिम रोक जारी रहेगी।