Gwalior News: जिले में बरपा डेंगू का कहर, 6 साल की बच्ची सहित मिले 28 नए मरीज
Gwalior News: जिले में बरपा डेंगू का कहर, 6 साल की बच्ची सहित मिले 28 नए मरीज 28 new patients including 6 year old girl found
CG Election 2023 date
ग्वालियर: Dengue Increased ग्वालियर में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जयारोग्य और जिला अस्पताल में 101 मरीजों के सैंपल्स की जांच की गई, जिनमें से 28 नए मरीजों में डेंगू का संक्रमण पाया गया है। जिले में डेंगू संक्रमित के कुल मामले अब 65 तक पहुंच गए हैं। डेंगू रोगियों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या ने स्वास्थ्य विभाग में चिंता बढ़ा दी है।
Dengue Increased बता दें कि इस डेंगू मरीजों में ग्वालियर के 11 और अन्य जिलों के 19 मरीज शामिल है। डेंगू के 28 नए मरीजों के मिलने से जिले में डेंगू का आंकड़ा कुल 65 पहुंच गया है। जयारोग्य और जिला अस्पताल में 101 सैंपल लिए गए थे। इन 28 मरीजों में 6 साल के बच्चे भी शामिल है।

Facebook



