Gwalior News: जिले में बरपा डेंगू का कहर, 6 साल की बच्ची सहित मिले 28 नए मरीज

Gwalior News: जिले में बरपा डेंगू का कहर, 6 साल की बच्ची सहित मिले 28 नए मरीज 28 new patients including 6 year old girl found

Gwalior News: जिले में बरपा डेंगू का कहर, 6 साल की बच्ची सहित मिले 28 नए मरीज

CG Election 2023 date

Modified Date: August 30, 2023 / 09:20 am IST
Published Date: August 30, 2023 9:20 am IST

ग्वालियर: Dengue Increased ग्वालियर में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जयारोग्य और जिला अस्पताल में 101 मरीजों के सैंपल्स की जांच की गई, जिनमें से 28 नए मरीजों में डेंगू का संक्रमण पाया गया है। जिले में डेंगू संक्रमित के कुल मामले अब 65 तक पहुंच गए हैं। डेंगू रोगियों की तेजी से बढ़ती हुई संख्या ने स्वास्थ्य विभाग में चिंता बढ़ा दी है।

Raksha Bandhan 2023: रक्षासूत्र में बंधे पहरेदार, संकल्प के साथ बहनों ने देश के रक्षकों की कलाई पर बांधी राखियां, देखे वीडियो 

Dengue Increased बता दें कि इस डेंगू मरीजों में ग्वालियर के 11 और अन्य जिलों के 19 मरीज शामिल है। डेंगू के 28 नए मरीजों के मिलने से जिले में डेंगू का आंकड़ा कुल 65 पहुंच गया है। जयारोग्य और जिला अस्पताल में 101 सैंपल लिए गए थे। इन 28 मरीजों में 6 साल के बच्चे भी शामिल है।

 ⁠

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में