मप्र विधानसभा चुनाव के लिए 3,832 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए 3,832 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए 3,832 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
Modified Date: October 31, 2023 / 01:09 pm IST
Published Date: October 31, 2023 12:46 pm IST

भोपाल, 31 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए कुल 3,832 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई और इसकी समयसीमा सोमवार को समाप्त हो गई।

उन्होंने बताया कि सोमवार तक 3,832 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल 4,359 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन 2,489 उम्मीदवारों ने 2,811 नामांकन दाखिल किए।

 ⁠

उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होगी और उम्मीदवार दो नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

भाषा दिमो

मनीषा नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।