Road Accident Today: टैंकर से टकराए ट्रैवलर और बाइक, चार लोगों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

Road Accident Today: टैंकर से टकराए ट्रैवलर और बाइक, चार लोगों की दर्दनाक मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

  •  
  • Publish Date - February 7, 2025 / 08:37 AM IST,
    Updated On - February 7, 2025 / 10:46 AM IST

Rakesh Pandey Passes Away/ Image Credit: IBC File Photo

इंदौर: Road Accident in Indore मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक भीषण दुर्घटना हो गई। ट्रेवलर और एक बाइक एक टैंकर से टकरा गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: आज गजकेसरी योग से पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत, देवी लक्ष्मी की कृपा से दूरी होगी आर्थिक तंगी 

Road Accident in Indore मिली जानकारी के अनुसार, घटना मानपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ट्रेवलर में सवार लोग महाराष्ट्र के बेलगाम से महाकाल दर्शन के बाद लौट रहे थे। रास्ते में उनके वाहन ने तेज रफ्तार से चल रहे टैंकर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मृतकों और घायलों के नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Read More: अगले महीने चमकेगी इन राशियों की किस्मत, शनि-सूर्य की अद्भुत युति से हर काम में मिलेगी कामयाबी, व्यापार में भी होगा इजाफा 

घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। मामले के सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

इस दुर्घटना में कितने लोग घायल हुए हैं?

इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना कहां हुई थी और किस वाहन के बीच टक्कर हुई?

यह घटना मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां ट्रेवलर और बाइक ने तेज रफ्तार से चल रहे टैंकर से टक्कर मारी।

क्या घायलों का इलाज जारी है?

घायलों को एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है और उनका इलाज जारी है।

क्या इस दुर्घटना में किसी की मौत हुई है?

इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।