Online Shopping Fraud: ‘ऑर्डर किया 30000 का इलेक्ट्रिक सामान, घर आया 100 रुपए का नेपकिन’ डिप्टी कलेक्टर मैडम को ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ गया भारी

Online Shopping Fraud: 'ऑर्डर किया 30000 का इलेक्ट्रिक सामान, घर आया 100 रुपए का नेपकिन' डिप्टी कलेक्टर मैडम को ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ गया भारी

  •  
  • Publish Date - March 15, 2024 / 12:35 PM IST,
    Updated On - March 15, 2024 / 12:35 PM IST

संभल: Online Shopping Fraud  आधुनिकता के इस दौर में लोग दुकान पर जाकर खरीदी करने के बजाए ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एक ही जगह पर ग्राहक को सभी चीजें में मिल जाती है। लेकिन कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान धोखधड़ी की खबरें सामने आ चुकी है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है। दरअसल ई कॉमर्स कंपनी ने इलेक्ट्रिक सामान के बदले ग्राहक को नेपकिन भेज दिया है। बॉक्स खोलने के बाद अंदर का सामान देखकर ग्राहक ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने की बात कही है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Read More: Raipur Robbery News: तेजी से बढ़ा अपराध का ग्राफ, नकाबपोश बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर की लाखों की डकैती

Online Shopping Fraud  दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है, जहां की डिप्टी कलेक्टर डॉक्टर वंदना मिश्रा बहजोई के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करना महंगा पड़ गया। बताया गया कि वंदना मिश्रा ने ई कॉमर्स वेबसाइट से कुछ इलेक्ट्रिक सामान और मेडिकल उपकरण ऑर्डर किए थे और उन्होंने 30000 भुगतान भी कर दिया था। कंपनी की ओर से दिए गए सामान की डिलीवरी भी तय समय पर हो गई, लेकिन बॉक्स खोलते ही उनका दिमाग खराब हो गया। वहीं, जब डिप्टी कलेक्टर ने डिलीवरी बॉय से इसकी शिकायत की तो वो भी पल्ला झाड़कर चलता बना।

Read More: Bihar Cabinet Expansion : आज हो सकता है बिहार कैबिनेट का विस्तार, मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं नए चेहरे

डिलीवरी बॉय से नाराजगी जाहिर करने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। SDM वंदना मिश्रा ने बताया कि जब उनके साथ इस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा। डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने कंपनी के मैनेजर को एक दिन का समय दिया है, अगर इस दौरान उनका ऑर्डर कराया हुआ सामान नहीं आता है, तो वह उपभोक्ता फोरम में जाएंगी। साथ ही पुलिस कार्रवाई की बात भी कही है। हालांकि इस दौरान डिप्टी कलेक्टर ने लोगों को भी सचेत रहने की सलाह दी है। कहा है कि अगर किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सामान ऑर्डर कर मंगवाते हैं तो सबसे पहले उसे चेक कर लें। ऑनलाइन पेमेंट करना भी है तो पहले ऑर्डर पर आए हुए सामान को खोलकर चेक कर लें अगर सामान उनके द्वारा आर्डर किया हुआ आता है तभी भुगतान करें।

Read More: Pankaj Sanghvi-Antar Singh join BJP : लोकसभा चुनाव से पहले एमपी कांग्रेस को बड़ा झटका, दो दिग्गज नेता सैंकड़ों समर्थको के साथ भाजपा में हुए शामिल 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp