Publish Date - May 26, 2025 / 04:18 PM IST,
Updated On - May 26, 2025 / 04:18 PM IST
MP Hindi News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
सांप के काटने से 4 साल की बच्ची और महिला की मौत
इलाज के अभाव में अस्पताल पहुंचने से पहले ही गई जान
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली उजागर
देवेन्द्र कुमार रायदास/मंडला: MP Hindi News मध्यप्रदेश के मंडला जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां सांप काटने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 4 साल की बच्ची और एक महिला शामिल है।
MP Hindi News मिली जानकारी के अनुसार, घटना नैनपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां दो लोगों को सांप काटने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की सांसे थम चुकी थी।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। जहां स्वास्थ्यकर्मी अक्सर नदारद रहते हैं और जिम्मेदार अधिकारी इन अव्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं देते। इसी वजह से ग्रामीण समय पर इलाज न मिलने के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं। इन घटनाओं पर फिलहाल जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं और जनप्रतिनिधि भी जानकारी होने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।