दिवाली से पहले किसानों को सौगात, सीएम ने खाते में ट्रांसफर किए पैसे, तो पूर्व सीएम ने उठाए सवाल

दिवाली से पहले किसानों को सौगात, सीएम ने खाते में ट्रांसफर किए पैसे! A gift to farmers before Diwali, CM transferred money to the account

  •  
  • Publish Date - October 23, 2021 / 11:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

भोपालः सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसान कल्याण योजना के जरिये 77 लाख किसानों के खाते में 1 हजार 540 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है, जिसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा है कि बढ़ती महंगाई के इस संकट काल में किसानों के खाते में मात्र दो हज़ार रुपये की राशि डालकर ये इसे किसानों का सम्मान और किसानों का कल्याण बता रहे हैं?

Read More: कल IND-PAK के बीच होगा महामुकाबला, सीएम शिवराज ने Team India को दी अग्रीम बधाई

वास्तव में किसानों का कल्याण और सम्मान करना हो तो हमारी सरकार की तरह उनके कर्ज माफ करो और खेती को लाभ का धंधा बनाओ। उधर कमलनाथ के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि किसानों के खातों में सरकार पैसे डाल रही है तो कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है?

Read More: बीमा पॉलिसी बेचने कस्टमर्स को देते थे सेक्स सर्विस, नौकरी देने के लिए दूसरे राज्यों से बुलाई गई थी युवतियां