अशोकनगर: Fire in Goods Train मध्यप्रदेश के अशोकनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक मालगाड़ी में भीषण आग लग गई। ट्रेन में आग लगने से चालक ने भागकर अपनी जान बचाई है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
Fire in Goods Train जानकारी के अनुसार, मामला सेमरखेड़ी स्टेशन के पास का है। बताया जा रहा है कि ट्रेन सागर से मोतीपुरा जा रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी के इंजन में धू-धू कर आग भड़क गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई है। हालंकि इस घटना में किसी भी प्रकारी की जनहानी की खबर सामने नहीं आई है।