District Hospital Video Viral: जिला अस्पताल में मानवता शर्मसार! हॉस्पिटल के बाहर जमीन पर पड़ी मिली गर्भवती महिला, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
District Hospital Video Viral: जिला अस्पताल में मानवता शर्मसार! हॉस्पिटल के बाहर जमीन पर पड़ी मिली गर्भवती महिला, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
District Hospital Video Viral | Photo Credit: IBC24
- गर्भवती महिला अस्पताल के बाहर जमीन पर लेट गई, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
- मेटरनिटी वार्ड में बेड खाली थे, सोशल मीडिया पर वायरल आरोप निराधार।
- प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की और एसडीएम ने अस्पताल का निरीक्षण किया।
टीकमगढ़: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला अस्पताल के बाहर जमीन लेट गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड की लाइट चले जाने के बाद महिला को घबराहट हुई और उल्टी आने लगी। जिसके बाद वो वार्ड से निकलकर बाहर चली गई। इस दौरान महिला के पैरों में दर्दना होने के कारण वो जमीन पर ही लेट गई। इसी दौरान किसी ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिला अस्पताल की है। दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के पठला खेरा निवासी रामेली लोधी 26 अप्रैल की रात सुबह करीब 3:30 बजे जिला अस्पताल में एडमिट हुई थी। 27 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड की लाइट चली गई। इस दौरान महिला को घबराहट हुई और उल्टी आने लगी। जिसके चलते वह वार्ड से बाहर निकलकर बाहर चली गई और वहां पैरों में दर्द होने के कारण नीचे लेट गई। इसी दौरान किसी महिला ने उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई।
वहीं कलेक्टर विवेक श्रोतिय के निर्देश पर एसडीएम लोकेंद्र सिंह और तहसीलदार अरविंद यादव ने सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला के साथ पूरे मामले की छानबीन की। जांच में सामने आया कि रमेली लोधी नाम की गर्भवती महिला का मेटरनिटी वार्ड में नियमित उपचार चल रहा था। महिला ने बताया कि दोपहर के समय उन्हें गर्मी और बेचैनी महसूस हुई। वह अपने रिश्तेदार के साथ बाहर टहलने निकलीं।
इसी दौरान उनकी कमर में अचानक दर्द बढ़ने लगा, जिसके कारण वह जमीन पर लेट गईं। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर डीएस भदोरिया ने बताया कि मेटरनिटी के एएनसी वार्ड में उस दिन कुल 19 मरीज भर्ती थे और 12 बेड खाली थे। इससे स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई बेड न मिलने की बात निराधार है। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर महिला से जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला और अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद रहा।

Facebook



