Jabalpur News: उफनती नदी में बह गया गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, ड्राइवर और कंडक्टर ने तैरकर बचाई जान, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

Jabalpur News: उफनती नदी में बह गया गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, ड्राइवर और कंडक्टर ने तैरकर बचाई जान, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

Jabalpur News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर की परियट नदी में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बहा
  • ट्रक से लदे सैकड़ों गैस सिलेंडर नदी में बह गए
  • एक युवक बहा, ड्राइवर-कंडक्टर ने तैरकर बचाई जान

जबलपुर: Jabalpur News मध्यप्रदेश के इस समय मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। इसी बीच एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बारिश से उफनाती ​परियट नदी में एक गैस सिलेंडर्स से भरा ट्रक गिर गया। इसके साथ ही एक युवक भी बह गया।

Read More: Sehore News: स्मार्ट मीटर के नाम पर दहशत, हथियारबंद गनमैन के साथ में मीटर लगवाने पहुंची टीम, उपभोक्ता बोले- हमें डराया जा रहा

Jabalpur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला जबलपुर के परियट नदी का है। दरअसल, यहां एक सिलेंडर से भरा ट्रक पानी से भरे पुल को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रि होकर नदी में गिर गया। जिससे ट्र्रक में भरे सैकड़ों गैस सिलेंडर भी बह गया। साथ ही एक युवक भी बहता नजर आया।

Read More: Hazoor Multi Projects Share Price: 33000% की धमाकेदार छलांग! इस स्टॉक ने कर दिया कमाल, फिर भी नही थम रही खरीदारी 

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर किसी तरह नदी से तैरकर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिसके बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई है। अब प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए रवाना हो चुके हैं।

क्या यह हादसा "परियट नदी ट्रक हादसा" बारिश के कारण हुआ?

यह हादसा लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हुआ, जिससे परियट नदी में जलस्तर बढ़ गया और ट्रक पानी में बह गया।

"परियट नदी ट्रक हादसा" में कोई घायल या लापता है?

इस हादसे में एक युवक के बहने की खबर है। ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित हैं।

क्या "परियट नदी ट्रक हादसा" में गैस सिलेंडरों से कोई खतरा है?

नदी में बहते सिलेंडर फटने या रिसाव का खतरा हो सकता है, इसलिए प्रशासन सतर्कता से कार्य कर रहा है।