भोपाल। Bhopal Crime News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां छोला इलाके से 5 दिन पहले किडनैप किया गया संदीप प्रजापति की हत्या कर दी गई है। देर रात रातापानी टाइगर रिजर्व में इसका शव मिला है। परिजनों को सूचना मिलने ही उनके होश उड़ गए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bhopal Crime News : बता दें कि बिहार के वांटेड अपराधी अवकेश ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। अवकेश 6 साल से भोपाल में छुपा हुआ था। बिहार पुलिस नागपुर में अवकेश की तलाश कर रही थी। इस पूरी घटना की वजह है कि अवकेश मृतक संदीप की बहन से रोज फोन पर बात करता था। संदीप को दोनों के बीच जब अफेयर का पता चला तो उसने धमकी दी। जिसके बाद अवकेश ने किडनैप कर संदीप को मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी ने 1 दिसंबर को अपहरण कर 3 दिसम्बर को आवाज बदलकर उसकी बहन से फिरौती मांगी थी। जिसके बाद बहन ने आवाज पहचान ली कि ये आवाज अवकेश की है। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।