Bhopal Crime News : बिहार के वांटेड अपराधी ने 5 दिन पहले ​युवक को किया किडनैप.. फिर उतारा मौत के घाट, रातापानी टाइगर रिजर्व में मिला शव

Bhopal Crime News : बिहार के वांटेड अपराधी ने 5 दिन पहले ​युवक को किया किडनैप.. फिर उतारा मौत के घाट, रातापानी टाइगर रिजर्व में मिला शव |

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 08:01 AM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 08:01 AM IST

भोपाल। Bhopal Crime News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां छोला इलाके से 5 दिन पहले किडनैप किया गया संदीप प्र​जापति की हत्या कर दी गई है। देर रात रातापानी टाइगर रिजर्व में इसका शव मिला है। परिजनों को सूचना मिलने ही उनके होश उड़ गए। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

read more : Kisan Bane Bhalu : बंदरों का आतंक! फसलों को बचाने के लिए किसानों ने लगाया गजब का दिमाग, भालू बनकर देने लगे खेतों पर पहरा 

Bhopal Crime News : बता दें कि बिहार के वांटेड अपराधी अवकेश ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। अवकेश 6 साल से भोपाल में छुपा हुआ था। बिहार पुलिस नागपुर में अवकेश की तलाश कर रही थी। इस पूरी घटना की वजह है कि अवकेश मृतक संदीप की बहन से रोज फोन पर बात करता था। संदीप को दोनों के बीच जब अफेयर का पता चला तो उसने धमकी दी। जिसके बाद अवकेश ने किडनैप कर संदीप को मौत के घाट उतार दिया।

 

आरोपी ने 1 दिसंबर को अपहरण कर 3 दिसम्बर को आवाज बदलकर उसकी बहन से फिरौती मांगी थी। जिसके बाद बहन ने आवाज पहचान ली कि ये आवाज अवकेश की है। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp