Gwalior News | Photo Credit: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News सफर जिंदगी का हो या ट्रेन का, कब क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है। जहां एक महिला ने चलती ट्रेन में नवजात को जन्म दिया है।
Gwalior News मिली जानकारी के अनुसार, गोंडवाना एक्सप्रेस आगरा से ग्वालियर की ओर जा रही थी। इसी ट्रेन में महिला निजामुद्दीन से दमोह यात्रा कर रही थी। ट्रेन जैसे ही आगरा से ग्वालियर के बीच पहुंची, महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। पहले तो यात्रियों को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब स्थिति गंभीर होने लगी, तो सब एकजुट हो गए।
जिसके बाद इसकी सूचना अमला अधिकारियों को दी गई। RPF का अमला तुरंत हरकत में आया और ट्रेन में पहुंच कर महिला की मदद की और मौके पर ही एंबुलेंस को बुलाया। लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही महिला ने जरनल डिब्बे में ही नवजात को जन्म दिया। RPF की मदद से सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई। अब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।