Reported By: Dhanendra Pratap Singh
,Rewa News | Photo Credit: IBC24
रीवा: Rewa News जिले के चोरहाटा थाना क्षेत्र के ग्राम डाढ़ी में पत्नी और ससुराल पक्ष से परेशान होकर अरुण द्विवेदी ने 24 अक्टूबर रात 10 बजे ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा था, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने से पहले अरुण द्विवेदी ने बयान दिया और एक सुसाइड नोट भी लिखा।
Rewa News सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए पत्नी अर्चना द्विवेदी को जिम्मेदार ठहराया है। युवक ने लिखा है कि मेरी हत्या का कारण मेरी पत्नी अर्चना द्विवेदी है, इसे आजीवन कारावास की सजा दी जाए। बताया जा रहा है कि अरुण पहले भी मानसिक तनाव में था और उसने चोरहाटा थाने में पत्नी की दो बार गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
मृतक ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि वह प्रयागराज से घर लौटा है और खुदकुशी कर रहा है। परिजनों ने बताया कि करीब ढाई वर्ष से वह अपनी पत्नी से पीड़ित था। पत्नी अक्सर बिना बताए चली जाती थी और ससुराल वाले फिर दबाव बनाते थे कि मेरी बेटी को लाओ नहीं जेल भेजवा देंगे। वह ससुराल वालों से और पत्नी से प्रताड़ित थे। इसी के कारण वह जहर खा कर आत्महत्या कर ली।
पूर्व में 2 बार चोरहटा थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि उसका किसी और से संबंध थे, जिससे वह बार बार भाग जाती थी। इलाहाबाद में किराए का कमरा लेकर रहती थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है।