MP Crime News: युवक की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

MP Crime News: नर्मदापुरम जिले के सेमरी हरचंद निवासी 22 वर्षीय युवक पीयूष कुशवाह की बुधनी में शुक्रवार शाम चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

  • Reported By: Atul Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 02:01 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 02:03 PM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • नर्मदापुरम जिले के सेमरी हरचंद में बदमाशों ने की युवक की हत्या।
  • पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम।
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नर्मदापुरम: MP Crime News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सेमरी हरचंद निवासी 22 वर्षीय युवक पीयूष कुशवाह की बुधनी में शुक्रवार शाम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक को बुलाकर पेट में चाकू घोंप दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में नर्मदापुरम के निजी अस्पताल लाया गया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Shikshak Bharti Guidelines: शिक्षक भर्ती के आवेदन के लिए दिशा-निर्देश जारी, जानिए कैसे करना है आवेदन, कब है आखिरी तारीख

आरोपियों ने युवको को बुलाया था पुरानी रंजिश के समझौते के लिए

MP Crime News: मृतक के भाई ने बताया कि पीयूष को आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र कुशवाह ने पुरानी रंजिश के समझौते के लिए बुलाया था। पीयूष अपने दोस्तों राहुल ठाकुर और खोपसिंह के साथ बुधनी गया था। ओवर ब्रिज के नीचे आरोपी जीतू, दिनेश बेले और अनिल कुशवाह ने झगड़े के दौरान हमला कर दिया। जीतू ने पीयूष के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल पीयूष को साथी तुरंत नर्मदा अस्पताल नर्मदापुरम लेकर पहुंचे। लगभग 12 घंटे बाद शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें: Contract Employees News : नियमितीकरण की राह देख रहे संविदा कर्मचारियों के हित में प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, नवरात्रि से पहले आई खुशियों की सौगात

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

MP Crime News: बुधनी थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले में तीनों आरोपियों जितेंद्र कुशवाह, अनिल कुशवाह और दिनेश बेले को रात में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। हत्या की वजह एक लड़की से जुड़ी पुरानी रंजिश रही।शनिवार दोपहर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस प्रकरण में आगे की कार्रवाई कर रही है।