Contract Employees News : नियमितीकरण की राह देख रहे संविदा कर्मचारियों के हित में प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, नवरात्रि से पहले आई खुशियों की सौगात

Contract Employees News : नियमितीकरण की राह देख रहे संविदा कर्मचारियों के हित में प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, नवरात्रि से पहले आई खुशियों की सौगात

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 01:30 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 01:30 PM IST

Contract Employees Regularization Latest News Today: भाजपा सरकार ने खोले संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के दरवाजे / Image: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • तन भुगतान की समय सीमा
  • शिकायत के लिए व्हाट्सएप नंबर
  • श्रम विभाग के अपर सचिव बसंत कुर्रे ने यह जानकारी दी है

भोपाल: Contract Employees News श्रम विभाग ने आउटसोर्स कर्मियों के हित में समय पर वेतन दिलाने की पहल की है। इसके लिये विभाग ने एक व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया है।

Read More: Chhattisgarh Latest News: नक्सलियों की ‘राजधानी’ कर्रेगुटा पहाड़ी में खुलेगा जंगल वार फेयर स्कूल और CRPF का कैम्प.. गृहमंत्री विजय शर्मा ने की पुष्टि

Contract Employees News श्रम विभाग के अपर सचिव बसंत कुर्रे ने बताया है कि शासकीय कार्यालयों, निगमों मंडलों और प्राधिकरणों में अगर 1000 से कम आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं तो उन्हें भुगतान 7 तारीख तक किया जाना अनिवार्य है।

इसी तरह 1000 से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी होने पर उन्हें माह की 10 तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाना अनिवार्य है। किसी भी आउटसोर्स कर्मचारी को निर्धारित समय सीमा में वेतन भुगतान न होने की स्थिति में शासन द्वारा संचालित WHATSAPP नंबर 07552555582 पर कर्मचारी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Read More: SpiceJet Tyre Fell Off: उड़ान भरते ही रनवे पर गिरा स्पाइसजेट के विमान का पहिया, प्लेन में सवार थे 75 यात्री, और फिर… 

आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन के लिए "कौन" सा व्हाट्सएप नंबर दिया गया है?

कर्मचारियों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर 07552555582 दिया गया है।

1000 से कम कर्मचारियों वाले संस्थानों के लिए "वेतन" भुगतान की समय सीमा क्या है?

जिन संस्थानों में 1000 से कम आउटसोर्स कर्मचारी हैं, उन्हें महीने की 7 तारीख तक वेतन का भुगतान करना अनिवार्य है।

यह पहल "किस" विभाग द्वारा की गई है?

यह पहल श्रम विभाग द्वारा की गई है।

क्या यह नियम "सभी" आउटसोर्स कर्मचारियों पर लागू होता है?

हाँ, यह नियम शासकीय कार्यालयों, निगमों, मंडलों और प्राधिकरणों में कार्यरत सभी आउटसोर्स कर्मचारियों पर लागू होता है।

शिकायत "कैसे" दर्ज करा सकते हैं?

कर्मचारी निर्धारित समय पर वेतन न मिलने की स्थिति में दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।