अब्दुल करीम करता था भोपाल में पकड़े गए आतंकवादियों के लिए सभी इंतजाम, जानिए कैसे हुई थी आतंकियों से मुलाकात
अब्दुल करीम करता था भोपाल में पकड़े गए आतंकवादियों के लिए सभी इंतजाम! Abdul Karim arrangements all demands of terrorists caught in Bhopal
ISIS MP module
भोपाल: Abdul Karim एटीएस ने आतंकवादी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के आतंकवादियों के मुख्य मददगार अब्दुल करीम को विदिशा जिले के नटेरन से गिरफ्तार किया है। अब्दुल करीम ही भोपाल और दूसरे शहरों में आतंकवादियों के ठहरने खाने से लेकर दूसरे इंतजाम करा रहा था।
Abdul Karim एटीएस के मुताबिक अब्दुल पिछले तीन साल से आतंकवादियों के संपर्क में था। यूपी के देवबंद में अब्दुल करीम की पहली मुलाकात साल 2019 में आंतकी मोहम्मद अकील उर्फ अहमद से हुई थी। अब्दुल करीम के जरिए ही आतंकवादियों ने मध्यप्रदेश में एंट्री मारी की थी। अब्दुल करीम देवबंद मदरसे में तालीम ले रहा था, उस समय अकील उर्फ अहमद भी देवबंद पहुंचा था।
Read More: 1 अप्रैल से शुरू होगी पांचवी और 8वीं की परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी
देवबंद में वो युवाओं के बीच जेहाद का प्रचार कर रहा था, तभी अब्दुल करीम और आतंकी अकील की दोस्ती हुई थी। दो साल पहले ये आतंकवादी भोपाल आए थे और करीम के घर नटेरन विदिशा भी गए थे। चारों आतंकवादी पिछले एक साल से भोपाल के ऐशबाग में रह रहे थे। करीम के संपर्क में हैदरगढ़, विदिशा का सहवान भी था। करीम के कहने पर ही सहवान इन आतंकवादियों की मदद कर रहा था, वही आतंकवादियों को युवाओं के बीच लेकर जाता था।

Facebook



