Alirajpur News: कांग्रेस विधायक के बेटे पर FIR, पुलिस आरक्षक को कार से कुचलने का गंभीर आरोप, अब MLA ने लगाया साजिश रचने का आरोप
Alirajpur News: कांग्रेस विधायक के बेटे पर FIR, पुलिस आरक्षक को कार से कुचलने का गंभीर आरोप, अब MLA ने लगाया साजिश रचने का आरोप
Alirajpur News/Image Source: IBC24
- विधायक पुत्र पर आरक्षक को कुचलने का आरोप,
- विधायक सेना पटेल का बड़ा बयान,
- बेटे पर दर्ज हत्या के प्रयास की धाराओं को बताया गलत,
अलीराजपुर: Alirajpur News: अलीराजपुर में काँग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पर एफ़आईआर होने के बाद अब इस मामले में विधायक की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जोबट में पत्रकारो से चर्चा के दौरान विधायक सेना पटेल ने उनके बेटे पर हत्या के प्रयास की धाराएँ लगाने का विरोध करते हुए पुलिस और प्रशासन को आड़े हाथों लिया।
Read More : “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल
Alirajpur News: विधायक ने कहा कि सामान्य दुर्घटना के मामले को जानबूझ कर गंभीर धाराए लगा कर पेचीदा बनाया जा रहा है, जबकि इस तरह के हादसे आए दिन जिले में हो रहे है लेकिन शायद किसी भी मामले में हत्या के प्रयास की धाराएँ नहीं लगाई गई। सेना पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिख कर पूरे मामले की शिकायत करने की बात भी कही। साथ ही विधायक ने शासन-प्रशासन पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि अलीराजपुर में प्रशासन नीति और नियम के खिलाफ जा कर काम कर रहा है।
Alirajpur News: आपको बता दें कि विधायक के बेटे पुष्पराज पटेल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक को टक्कर मारने का आरोप है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिस पर अलीराजपुर पुलिस ने 14 जुलाई को बीएनएस को धारा 109 और शासकीय संपत्ति के नुकसान की धाराओ में एफआईआर भी दर्ज की है।

Facebook



