Publish Date - July 16, 2025 / 03:06 PM IST,
Updated On - July 16, 2025 / 03:06 PM IST
Alirajpur News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
विधायक पुत्र पर आरक्षक को कुचलने का आरोप,
विधायक सेना पटेल का बड़ा बयान,
बेटे पर दर्ज हत्या के प्रयास की धाराओं को बताया गलत,
अलीराजपुर: Alirajpur News: अलीराजपुर में काँग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पर एफ़आईआर होने के बाद अब इस मामले में विधायक की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। जोबट में पत्रकारो से चर्चा के दौरान विधायक सेना पटेल ने उनके बेटे पर हत्या के प्रयास की धाराएँ लगाने का विरोध करते हुए पुलिस और प्रशासन को आड़े हाथों लिया।
Alirajpur News: विधायक ने कहा कि सामान्य दुर्घटना के मामले को जानबूझ कर गंभीर धाराए लगा कर पेचीदा बनाया जा रहा है, जबकि इस तरह के हादसे आए दिन जिले में हो रहे है लेकिन शायद किसी भी मामले में हत्या के प्रयास की धाराएँ नहीं लगाई गई। सेना पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिख कर पूरे मामले की शिकायत करने की बात भी कही। साथ ही विधायक ने शासन-प्रशासन पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि अलीराजपुर में प्रशासन नीति और नियम के खिलाफ जा कर काम कर रहा है।
Alirajpur News: आपको बता दें कि विधायक के बेटे पुष्पराज पटेल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक को टक्कर मारने का आरोप है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिस पर अलीराजपुर पुलिस ने 14 जुलाई को बीएनएस को धारा 109 और शासकीय संपत्ति के नुकसान की धाराओ में एफआईआर भी दर्ज की है।
"सेना पटेल के बेटे पर एफआईआर" किस मामले में दर्ज हुई है?
एफआईआर पुलिस आरक्षक को ड्यूटी के दौरान टक्कर मारने के मामले में दर्ज हुई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घटना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
क्या "सेना पटेल के बेटे पर हत्या के प्रयास" की धारा लगाई गई है?
विधायक सेना पटेल का कहना है कि बेटे पर हत्या के प्रयास की धाराएँ लगाना गलत है और सामान्य दुर्घटना को जानबूझकर गंभीर रूप दिया जा रहा है। हालाँकि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर की पुष्टि की है।
"सेना पटेल ने मुख्यमंत्री" से क्या शिकायत की है?
सेना पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर मामले में प्रशासनिक भेदभाव और कानून की गलत व्याख्या की शिकायत की है। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की माँग की है।
"अलीराजपुर पुलिस की कार्रवाई" को लेकर विधायक की क्या प्रतिक्रिया है?
विधायक का आरोप है कि अलीराजपुर पुलिस जानबूझकर इस मामले को राजनीतिक रूप से पेचीदा बना रही है और जिले में भेदभावपूर्ण रवैया अपना रही है।
"पुष्पराज पटेल एफआईआर" मामले में आगे की प्रक्रिया क्या होगी?
मामला अभी जांच के अधीन है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीद गवाहों और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। विधायक सेना पटेल ने निष्पक्ष जांच की माँग की है।