Reported By: Vaibhav Sharma
,Sheetla Saptami
अलीराजपुर।Sheetla Saptami: अलीराजपुर में आज शीतला सप्तमी के मौक़े पर शीतला माता मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ नज़र आई। दरअसल, नगर में शीतला माता का एक मात्र मंदिर होने से शीतला सप्तमी के दिन देर रात से ही भक्तों की लंबी क़तारे लगना शुरू हो जाती है। रात 2 बजे महिलाएं क़तार लगा कर माता की पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचना शुरू कर देती है और यह सिलसिला दोपहर 2 बजे तक ऐसे ही चलता रहता है।
Sheetla Saptami: शीतला सप्तमी के मौक़े पर शहर के राक्सा इलाक़े में स्थित मंदिर में हज़ारों की संख्या में लोगों ने माता शीतला का पूजन किया। इस दौरान भक्तों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। घंटों क़तार में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार करने के बावजूद श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए माता के मंदिर पहुंचे। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए। मंदिर में पुलिस की व्यवस्था के बीच महिलाओं ने माता शीतला का पूजन किया।