ग्वालियर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सौगात, नए एयर टर्मिनल का किया भूमि-पूजन

ग्वालियर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सौगात : Amit Shah performed Bhoomi-Poojan of the new air terminal in Gwalior

  •  
  • Publish Date - October 16, 2022 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

ग्वालियरः केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा ग्वालियर के नए टर्मिनल एवं हवाई अड्डे के विस्तार कार्य की आधारशिला रखी। हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का निर्माण लगभग 500 करोड़ रूपए की लागत से किया जाना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित थे।

Read More : Dil De dia Hai, Thank God Song “दिल दे दिया है” गाने का न्यू वर्जन टीजर आउट, इस नई फिल्म का पार्ट होने वाला है ये सांग…. यहां देखें पूरा वीडियो

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह एवं मुख्यमंत्री चौहान सहित केन्द्रीय मंत्रीगण ने विधि-विधान से पूजन कर नए टर्मिनल और हवाई अड्डे के विस्तार कार्य का शिलान्यास किया। शाह ने नए टर्मिनल के निर्माण संबंधी मॉडल का भी अवलोकन किया। मॉडल के माध्यम से अत्याधुनिक नए टर्मिनल की जानकारी प्रदर्शित की गई।

Read More : Bharat jodo yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम और उनके बेटे, कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ी यात्रा 

इस अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, एडीजी डी. निवास वर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी उपस्थित थे।