Amit Shah Visit Chhindwara Update : बीजेपी का मिशन छिंदवाड़ा! कमलनाथ के गढ़ में एक रात रुके अमित शाह, चुनावी प्रचार थमने से पहले कर दिया ये बड़ा काम
Amit Shah Visit Chhindwara Update : चुनावी प्रचार थमने के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा में रात गुजारी।
Yoga Divas 2024
Amit Shah Visit Chhindwara Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी छिंदवाड़ा का किला भेदने के लिए पूरा जोर लगा रही है। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है जिसके लिए आज से चुनावी प्रचार थम जाएगा। तो वहीं पहले चरण में एमपी की 6 सीटों पर मतदान होना है जिनमें से एक छिंदवाड़ा भी है। वहीं चुनावी प्रचार थमने के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छिंदवाड़ा में रात गुजारी।
बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में रोड शो किया। शाह ने खुले रथ में सवार होकर करीब 700 मीटर की दूरी तय की। इस दौरान रास्तेभर उन्होंने जनता का अभिवादन किया। उनके एक हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल नजर आया।
वहीं रोड शो के बाद देर रात तक अमित शाह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ जीत की रणनीति बनाई। जिसके बाद आज अमित शाह सुबह 8:30 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होंगे। छिंदवाड़ा में भी आज थम चुनावी प्रचार थम जाएगा।

Facebook



