Reported By: Neeraj Yogi
,गुनाः Guna News: शिवपुरी–पोहरी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग नंबर 59/C पर दो लेन का रोड ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय मंत्री और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले साल नवंबर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर ROB निर्माण की मांग की थी। जिस पर तुरंत संज्ञान लिया गया और अब कार्य को हरी झंडी मिल गई है। गुना–ग्वालियर रेल खंड पर लंबे समय से अटका ओवरब्रिज प्रोजेक्ट अब हकीकत बनने जा रहा है। इस बड़ी सौगात से क्षेत्रवासियों को ट्रैफिक जाम और हादसों से राहत मिलेगी।
ग्वालियर–गुना रेल खंड पर शिवपुरी के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 59/C पर रोजाना हजारों वाहन फंसते थे। यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता पर हमेशा संकट बना रहता था, लेकिन अब इस परेशानी का स्थायी हल मिलने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे सीलिंग – अंब्रेला वर्क 2025-26 के तहत इस जगह पर दो लेन रोड ओवरब्रिज और साथ ही एक लेन अंडरपास बनाने की मंजूरी दी है।
इस परियोजना का खर्च रेलवे और राज्य सरकार मिलकर उठाएंगे। रेलवे ने करीब 5 लाख 70 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। डिज़ाइन और जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग (GAD) राज्य सरकार की सलाह से तैयार किया जाएगा और मंजूरी के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से न सिर्फ आमजन को निर्बाध आवागमन मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई गति मिलेगी।