Raisen Road Accident News: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Raisen Road Accident News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 06:28 AM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 06:29 AM IST

Raipur Crime New/Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
  • पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रायसेन : Raisen Road Accident News: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Shivling Jalabhishek Niyam: शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय रखें इस बात का ध्यान, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल 

जांच में जुटी पुलिस

Raisen Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा बरेली थाना क्षेत्र में हुआ। यहां एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सोचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस की टीम हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है।