Reported By: Harish Yadav
,Jhabua News/Image Credit: IBC24
झाबुआ: Jhabua News: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में मंगलवार को की पेटलावद जनपद की ग्राम बनी गांव में सैकड़ों किसानों ने फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से नाराज होकर बनी में राजगढ़-पेटलावद मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। किसानों का कहना है कि, हर साल उनके खाते से फसल बीमा के नाम पर हजारों रुपये कट जाते हैं, लेकिन जब फसल खराब होती है तो बीमा कंपनियां सिर्फ ₹10, ₹15 या ₹20 की मामूली राशि दे देती हैं।
Jhabua News: किसानों ने आरोप लगाया कि यह सालों से चल रही एक धोखाधड़ी है। बीमा कंपनियों को करोड़ों का फायदा पहुंचाया जाता है, लेकिन उनका हक़ उन्हें नहीं मिल रहा। परेशान किसान अपनी पूरी फसल बीमा राशि की मांग पर अड़े हैं। चक्का जाम की सूचना पर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचे। किसानों से समझाने की कोशिश की, लेकिन वे बिना पूरा पैसा दिए जाम खोलने को तैयार नहीं हुए।
Jhabua News: किसानों का कहना था कि, जब तक फसल बीमा की पूरी रकम नहीं मिलेगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। गांव के लोग और राहगीर दोनों जाम से परेशान दिखे। प्रशासन ने जल्द समाधान निकालने की बात कही है, लेकिन अभी तक किसानों को संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। किसान लगातार अपनी मांग पर डटे हैं और आंदोलन तेज करते जा रहे हैं। इस संघर्ष का आगे का रुख सबकी नजरें टिकी हुई हैं।