प्रदेश के 46 निकाय चुनाव का एलान, जानें कब होगी वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट

MP Nagariye Nikaye Chunav: मध्य प्रदेश के बाकि बचे 46 निकाय चुनाव का एलान, जानें कब होगी वोटिंग, इस दिन आएगा रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - September 3, 2022 / 09:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

MP Nagariye Nikaye Chunav: भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर नगरीय निकाअ चुनाव होने जा रहे है। ये वो निकाय है जिनका कार्यकाल सितंबर में खत्म हो रहा है। इससे पहले प्रदेश के 347 नगरीय निकायों में चुनाव हो चुकेहै। जिसके बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने बाकी बची 46 नगरीय निकायों में चुनाव कराने की तैयारी कर ली है। इसके लिए आयोग ने शुक्रवार को 18 जिलों की 46 नगरीय निकाय में चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। आयोग के अनुसार, 27 सितंबर को सभी 46 निकायों में मतदान कराया जाएगा। जिसके नतीजे 30 सितंबर को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Korba Medical College: प्रदेश के एक और मेडिकल कॉलेज को मिली 100 सीट की मान्यता, NMC ने जारी किया लेटर ऑफ इन्टेंट, जानिए कब से ले सकेंगे एडमिशन

इस दिन से शुरू होगा नामांकन

MP Nagariye Nikaye Chunav: राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 5 सितंबर 2022 को सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर दोपहर 3 बजे तक है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितंबर को की जाएगी। वहीं, नाम वापस लेने की लास्ट डेट 15 सितंबर है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन चिंह बांटे जाएंगे। मतदान 27 सितंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी। इसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व मंत्री का निधन, लंबे समय से जूझ रहे थे कैंसर से, प्रदेश में शोक की लहर

इन 46 नगरीय निकायों में होगा चुनाव

MP Nagariye Nikaye Chunav: जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवां, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवां (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगांव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना में निर्वाचन होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें