Antim Sanskar in torchlight in Gwalior

Gwalior News : अंधेरे में रोशनी तलाश रहा ऊर्जा मंत्री की विधानसभा का मुक्तिधाम! हताश होकर लोगों ने टॉर्च की रोशनी में किया अंतिम संस्कार, मरने के बाद भी नसीब नहीं हुआ उजाला

Antim Sanskar in torchlight in Gwalior: ग्वालियर के चंदन नगर मुक्तिधाम में बिजली न होने के कारण लोगों को टॉर्च की रोशनी में अंतिम संस्कार करना पड़ा।

Edited By :   Modified Date:  December 9, 2023 / 11:31 AM IST, Published Date : December 9, 2023/11:29 am IST

Antim Sanskar in torchlight in Gwalior : ग्वालियर। नवनिर्वचित बीजेपी विधायक ओर तत्कालीन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में मुक्तिधाम में बदइंतजामी के चलते लोगों को मोबाइल टार्च की रोशनी में अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। लोगों को अंतिम सफर में भी उजाला नसीब नहीं हो पा रहा है। उपनगर ग्वालियर के चंदन नगर मुक्तिधाम में बिजली न होने के कारण लोगों को टार्च की रोशनी में अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

read more : Indore News : शिप्रा में लगी भीषण आग के बाद दुकान संचालकों पर केस दर्ज, शक्रवार को हुआ था बड़ा हादसा.. 

Antim Sanskar in torchlight in Gwalior : जिम्मेदार मुक्तिधाम की अव्यवस्थाओं को लेकर बेखबर हैं। कुछ लोग चंदन नगर मुक्तिधाम में अंत्येष्टि के लिए पहुंचे। घुप्प अंधेरा होने के कारण लकड़ी-कंडे लाने से लेकर चिता सजाने में स्वजन को मोबाइल टार्च का सहारा लेना पड़ा। अंत्येष्टि के लिए पहुंचे में से किसीप ने ये वीडियो बहु प्रसारित कर दिया। इसके बाद स्थानीय निकाय की व्यवस्था की पोल खुल गई। वीडियो देखकर लोग स्थानीय निकाय के जिम्मेदारों को कोस रहे हैं कि मरने के बाद भी व्यवस्थित तरीके से अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। क्षेत्रीय पार्षद स्मार्ट सिटी पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए।

 

उन्होंने कहा सोमवार को मुक्तिधाम की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करा दिया जाएगा। स्थानीय निवासी रामवरन ने बताया कि मुक्तिधाम में एक माह से बिजली नहीं है। पार्षद से लेकर अफसरों तक को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक बिजली व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा सका है। तार टूटने के कारण मुक्तिधाम की बिजली गुल हुई है। लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली। अंधेरे में मोबाइल टार्च की रोशनी में अंतिम संस्कार करने पड़ रहे हैं। लोगों की परेशानी किसी को नहीं दिख रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers