Indore News : शिप्रा में लगी भीषण आग के बाद दुकान संचालकों पर केस दर्ज, शक्रवार को हुआ था बड़ा हादसा..

Police action on gas cylinder blast in indore: शुक्रवार को गैस सिलेंडर ब्लास्ट में लगी भीषण आग के बाद अब दुकान संचालकों पर मामला दर्ज हुआ है।

  •  
  • Publish Date - December 9, 2023 / 11:12 AM IST,
    Updated On - December 9, 2023 / 11:12 AM IST

Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024

इंदौर। मध्यप्रदेश के ​इंदौर में शुक्रवार को गैस सिलेंडर ब्लास्ट में लगी भीषण आग के बाद अब दुकान संचालकों पर मामला दर्ज हुआ है। अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरो की बिक्री और भंडारण पर केस दर्ज हुआ है। शुक्रवार को शिप्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ी बरलई में अवैध गैस सिलेंडर गोदाम में आग लगी थी। शिप्रा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।

read more : Opposition Leader in Chhattisgarh: भूपेश या उमेश…कौन होगा छत्तीसगढ़ का नेता प्रतिपक्ष? समीक्षा बैठक में चर्चा के बाद लिया गया ये फैसला

बता दें कि शुक्रवार को इंदौर के एक इलाके में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से दो लोग बुरी तरह झुलस चुके थे। गैस रीफलिंग के दौरान दुकान में ये ब्लास्ट हुआ था। धमाके के बाद दुकान की दिवारें टूट चुकी हैं। इतना ही नहीं इस ब्लास्ट की वजह से अन्य दुकानों भी चपेट में आ गई हैं। जैसे ही ये घटना घटित हुई इलाके में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। आग पर काबू पाने के लिए शिप्रा और देवास फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद हैं। दोनों की घायलों को तुरंत की देवास भेजा गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp