Anuppur News : तिरपाल के पीछे छिपा था खौफनाक राज! पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर रुकवाया ट्रक, फिर जो दिखा…
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 भैंस पाड़े, एक ट्रक, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में पशु तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है।
Anuppur New / Image Source : IBC24
- कोतमा थाना पुलिस ने क्रूरता पूर्वक की जा रही पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया।
- ट्रक से 22 भैंस पाड़े, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद।
- पूछताछ में 11 आरोपियों के पशु तस्करी नेटवर्क का खुलासा।
अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा थाना पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। कोतमा पुलिस ने क्रूरता पूर्वक भैंसों की तस्करी कर रहे ट्रक को पकड़ते हुए 22 भैंस पाड़े, ट्रक वाहन, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
Buffalo Smuggling Busted मुखबिर से मिली थी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कोतमा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिलने पर कोतमा पुलिस ने जंगल चौकी हाईवे रोड पर नाकाबंदी की। इसी दौरान भालूमाड़ा रोड से आ रहा एक ट्रक, जिस पर तिरपाल ढकी हुई थी, पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर पतेराटोला के पास ट्रक को रोक लिया।
22 नग भैंस पाड़े बरामद किए गए
पुलिस के ट्रक रोकते ही मौके से तीन आरोपी कूदकर भाग गए , जिनमें से दो आरोपियों को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 22 नग भैंस पाड़े बरामद किए गए। इसके साथ ही ट्रक की केबिन से 315 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पशु तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जिसमें कुल 11 आरोपियों की संलिप्तता सामने आई है।
Crime News cg“पशु तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश है “
सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, आर्म्स एक्ट और बीएनएस की गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई पशु तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश है। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में कोतमा पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
इन्हें भी पढ़े:-
- GST on Petrol and Diesel Latest News: GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं आम जनता को राहत देने वाला ऐलान, पेट्रोलियम मंत्री ने भी दिए संकेत
- Bhopal Child Shooting Case: राजधानी से आया सनसनीखेज़ मामला, 12 साल के बच्चे की सर में गोली लगने से मौत, बालकनी में इस हाल में मिला बच्चा, जिसने देखा दंग रह गए
- RTE Admission Kaise Hota Hai: बिना एक रुपया दिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ेगा आपका बच्चा! क्या है RTE?.. कैसे करें आवेदन?.. सब एक क्लिक में पढ़ें

Facebook


