School Student Teacher Video: स्कूल में हैवानियत की सारी हदें पार… क्लास ने प्रिंसिपल ने स्टूडेंट के साथ किया घिनौना काम, चीख-पुकार से भी नहीं पसीजा दिल, रात में बढ़ा दर्द तो खुला राज

School Student Teacher Video: स्कूल में हैवानियत की सारी हदें पार... क्लास ने प्रिंसिपल ने स्टूडेंट के साथ किया घिनौना काम, चीख-पुकार से भी नहीं पसीजा दिल, रात में बढ़ा दर्द तो खुला राज

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 07:57 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 07:58 PM IST

School Student Teacher Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोतमा से शर्मनाक तस्वीर
  • स्कूल में प्रिंसिपल बना जल्लाद
  • रात में बढ़ा दर्द तो खुला राज

अनूपपुर: School Student Teacher Video:  अनूपपुर जिले के कोतमा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने मानवता और शिक्षा व्यवस्था—दोनों को शर्मसार कर दिया है। जहाँ एक तरफ सरकारें स्कूलों में बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास की बात करती हैं, वहीं कोतमा के भारत माता पब्लिक स्कूल में एक प्रिंसिपल ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। मामला कक्षा 9वीं के एक 14 वर्षीय छात्र से जुड़ा है।

14 साल के छात्र पर बर्बरता (Anuppur School Abuse Case)

School Student Teacher Video:  बताया जा रहा है कि छात्र अपनी सीट पर बैठकर पीछे मुड़कर देख रहा था। बस इतनी-सी बात पर प्रिंसिपल नारायण सिंह आपा खो बैठे। आरोप है कि उन्होंने छात्र को ताबड़तोड़ 10 से 15 घूंसे जड़ दिए। मासूम छात्र दर्द से कराहता रहा, लेकिन प्रिंसिपल का दिल नहीं पसीजा। मामला छिपाने के लिए छात्र को दवा और मलहम तक दिया गया, लेकिन रात को जब घर पर बच्चे का दर्द बढ़ा, तब जाकर इस खौफनाक दास्तान का खुलासा हुआ।

भारत माता पब्लिक स्कूल में मानवता शर्मसार (School Principal Assault Case)

School Student Teacher Video:  आज सुबह गुस्साए परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि RTE एक्ट के तहत स्कूल में बच्चों को हाथ लगाना भी अपराध है, लेकिन यहाँ तो प्रिंसिपल ने कानून की धज्जियाँ उड़ा दीं।

यह भी पढ़ें

Anuppur School Abuse Case" में क्या आरोप लगाए गए हैं?

उत्तर: आरोप है कि कोतमा स्थित भारत माता पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा 9वीं के 14 वर्षीय छात्र को मामूली बात पर 10–15 घूंसे मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

"Anuppur School Abuse Case" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

उत्तर: परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

"Anuppur School Abuse Case" में RTE कानून क्या कहता है?

उत्तर: RTE एक्ट के तहत स्कूल में किसी भी छात्र के साथ शारीरिक हिंसा करना गंभीर अपराध है। बच्चों को शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित करना कानूनन प्रतिबंधित है।