School Student Teacher Video/Image Source: IBC24
अनूपपुर: School Student Teacher Video: अनूपपुर जिले के कोतमा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने मानवता और शिक्षा व्यवस्था—दोनों को शर्मसार कर दिया है। जहाँ एक तरफ सरकारें स्कूलों में बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास की बात करती हैं, वहीं कोतमा के भारत माता पब्लिक स्कूल में एक प्रिंसिपल ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। मामला कक्षा 9वीं के एक 14 वर्षीय छात्र से जुड़ा है।
School Student Teacher Video: बताया जा रहा है कि छात्र अपनी सीट पर बैठकर पीछे मुड़कर देख रहा था। बस इतनी-सी बात पर प्रिंसिपल नारायण सिंह आपा खो बैठे। आरोप है कि उन्होंने छात्र को ताबड़तोड़ 10 से 15 घूंसे जड़ दिए। मासूम छात्र दर्द से कराहता रहा, लेकिन प्रिंसिपल का दिल नहीं पसीजा। मामला छिपाने के लिए छात्र को दवा और मलहम तक दिया गया, लेकिन रात को जब घर पर बच्चे का दर्द बढ़ा, तब जाकर इस खौफनाक दास्तान का खुलासा हुआ।
School Student Teacher Video: आज सुबह गुस्साए परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और डायल 112 को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि RTE एक्ट के तहत स्कूल में बच्चों को हाथ लगाना भी अपराध है, लेकिन यहाँ तो प्रिंसिपल ने कानून की धज्जियाँ उड़ा दीं।