नेशनल हेराल्ड मामले पर किशन रेड्डी बोले, ‘गलत काम करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई होगी’

नेशनल हेराल्ड मामले पर किशन रेड्डी बोले, ‘गलत काम करने वाले लोगों पर उचित कार्रवाई होगी’

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 09:37 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 09:37 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 21 मई (भाषा) नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सरीखे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ताजा आरोप पर केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि कानून के सामने सब लोग बराबर हैं और इस मामले में कानून अपना काम करेगा।

ईडी ने दिल्ली की एक अदालत को बताया है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं-सोनिया गांधी और राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ ‘प्रथम दृष्टया’ धनशोधन का मामला बनता है।

सोनिया और राहुल के खिलाफ ईडी के इस आरोप पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर रेड्डी ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘कानून के सामने सब लोग बराबर हैं। कानून अपना काम करेगा।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अगर किसी व्यक्ति ने गलत काम या भ्रष्टाचार किया है या उसने जनता का पैसा लूटा है तो उस पर उचित कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई से किसी पार्टी या सरकार का कोई संबंध नहीं है। जांच एजेंसियां अपना काम करेंगी।’’

भाषा हर्ष खारी

खारी

खारी