Asha Usha workers will be included in Ladli Bahna Yojana
भोपाल । आज CM शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट बैठक होगी। जिसमें सीएम शिवराज ढेर सारे विभाग के साथ सीधी चर्चा करेंगे। एमपी के मुख्यमंत्री 11.30 बजे मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। नर्मदा नियंत्रण बोर्ड और वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल के साथ चर्चा करेंगे। इसके अलावा सीएम शिवराज सड़क विकास निगम और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की बैठक में भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : Chaitra Navratri 2023 : सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व…
आज की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। प्रदेश में 7 नई तहसील बनेंगी। संत हिरदाराम नगर, MP नगर, TT नगर और शहर भोपाल के रुप में नई तहसील का निर्माण होगा। छैगांव माखन (खंडवा), बरगवां (सिंगरौली), सोयत कला(आगर मालवा) भी नई तहसील बनेंगी । बैठक में पन्ना में एग्री कल्चर कॉलेज बनाने की मंजूरी मिल सकती हैं। इन सब कार्यक्रमों को निपटाकर शाम के करीब 5 बजकर 20 मिनिट पर सीएम सीहोर के लिए रवाना होंगे। यहां वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : Ramadan 2023 : मुस्लिम धर्म में रोजा क्यों रखते हैं, जानें कैसे हुई थी रोजे की शुरुआत…