Archana Tiwari Latest News: मिल गई अर्चना तिवारी, GRP भोपाल की टीम ने नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर से किया बरामद

Archana Tiwari Latest News: मिल गई अर्चना तिवारी, GRP भोपाल की टीम ने नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर से किया बरामद

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 10:56 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 11:12 PM IST

Archana Tiwari Latest News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • GRP भोपाल की टीम ने अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर से बरामद किया
  • 7 अगस्त से लापता थीं
  • नर्मदा एक्सप्रेस में सफर करते वक्त गायब हुई थीं

भोपाल: Archana Tiwari Latest News कटनी जिले की निवासी लापता अर्चना तिवारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, GRP भोपाल की टीम ने अर्चना तिवारी को बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि GRP की टीम ने अर्चना तिवारी को नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर से बरामद किया है। अब पुलिस की टीम उन्हें कल 20 अगस्त को भोपाल लेकर आएगी।

Read More: Sai Cabinet Expansion Latest News: इन तीन विधायकों का मंत्री बनना तय! मिल सकती है इन विभागों की जिम्मेदारी, कल सुबह 10.30 बजे लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ 

Archana Tiwari Latest News आपको बता दें कि आज ही अर्चना के मुंह बोले भाई अंशु मिश्रा ने दावा किया है कि अर्चना की अपनी मां सुनीता तिवारी से फोन पर बात हुई है। वह सुरक्षित है और बहुत जल्द अर्चना अपने परिवार के पास पहुंच जाएगी। इसी बीच अर्चना के चाचा राजू तिवारी ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तीन से चार दिनों बाद पूरे मामले में बड़ा निर्णय सामने आ सकता है।

Read More: Team India for Asia Cup: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. इस धाकड़ बल्लेबाज को किया गया बाहर, आप भी देखें पूरा स्क्वायड

7 अगस्त से लापता थी अर्चना तिवारी

गौरतलब है कि अर्चना रक्षाबंधन त्योहार के चलते 7 अगस्त को इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में बैठी थी, लेकिन वह नर्मदापुरम से अचानक गायब हो गई थी। जिसका आज दिनांक तक कोई सुराग नहीं मिला था। अर्चना तिवारी के परिजनों ने वर्तमान में कहा था कि बहुत जल्द अर्चना का पता चल जाएगा। वहीं GRP की टीम को बड़ी सफलता मिली है और टीम ने नेपाल के बॉर्डर लखीमपुर से उन्हें बरामद कर लिया है। जिसके बाद कल उन्हें भोपाल लेकर आएंगे।

अर्चना तिवारी कब से लापता थीं?

7 अगस्त से, जब वह नर्मदा एक्सप्रेस से इंदौर से कटनी के लिए निकली थीं।

अर्चना तिवारी को कहां से बरामद किया गया?

नेपाल बॉर्डर के लखीमपुर से।

अर्चना को बरामद करने वाली टीम कौन-सी थी?

GRP भोपाल की टीम।