नवनिर्वाचित सरपंच के घर हथियारबंद लुटेरों ने डाला डाका, लाखों का सामान लेकर हुए रफूचक्कर

Theft took place in the house of the newly elected sarpanch: नवनिर्वाचित सरपंच के घर हथियारबंद लुटेरों ने डाला डाका, लाखों का सामान लेकर हुए रफूचक्कर

  •  
  • Publish Date - July 31, 2022 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

Theft took place in the house of the newly elected sarpanch: भोपालराजधानी भोपाल के ग्राम बिलखिरिया से नव निर्वाचित सरपंच मिश्री लाल गुर्जर के घर पर कल दरमियानी रात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे डकैतों ने सरपंच के बेटे को पहले तो चाकू की नोक पर रखा और फिर कैमिकल सुंगाकर बेहोश कर दिया। रविवार सुबह बेटे के घर में बेहोश मिलने पर घटना का खुलासा हुआ। फिलहास उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- अब इन अभ्यारण्यों में भी गूजेंगी बाघों की दहाड़, वर्चस्व की लड़ाई में नहीं होगी बाघों की मौत

देर रात डाला डाका

Theft took place in the house of the newly elected sarpanch: आरोपी घर से करीब ढाई लाख रुपए नकद और जेवर लूटकर फरार हो गए। ग्राम बिलिखिरया में रहने वाले मिश्री लाल गुर्जर अभी हाल के चुनाव में सरपंच का चुनाव जीते हैं। गांव में शनिवार-रविवार की रात उनका 25 साल का बेटा रवि घर पर अकेला था। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि रात करीब 2 से 3 बजे हाथियार लेकर कुछ बदमाश घर में घुस आए। दरवाजा टूटने के कारण उसकी नींद खुल गई। जिसके बाद उसके उठने पर 4 से 5 लोग हथियार लेकर खड़े नजर आए।

ये भी पढ़ें- हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सीएम ने दिए दिशा-निर्देश, इस वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपलोड होगी फोटो

लाखों की नगदी सहित जेवर चोरी

Theft took place in the house of the newly elected sarpanch: वह कुछ बोल पाता इससे पहले ही एक ने चाकू अड़ा दिया। इसके बाद उन्होंने उसे कुछ सुंघा दिया। वह बेहोश हा गया। जिसके बाद घर से करीब ढाई लाख रुपए नकद और जेवर कुल मिलाकर 10 लाख रुपए का सामान गायब हैं। हालांकि बिलखिरिया पुलिस का कहना है कि आरोपियों की संख्या 4 थी। अभी घर से चोरी गई रकम का पता नहीं चल पाया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। बयान लेने के बाद ही चोरी गई रकम के बारे में पता चल पाएगा। पंचायत चुनाव के चलते रंजिश का भी शक जताया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें