Status on the voice of gangster Lawrence Bishnoi
महू/इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां महिला मित्रों के साथ पार्टी कर रहे दो ट्रेनी सैन्य अफसरों को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा। साथ ही एक युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म कर फरार हो गए। गुरुवार सुबह तक पुलिस ने 6 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी फरार हैं। घटना पर्यटन स्थल जामगेट (महू) पर मंगलवार रात करीब ढाई से तीन बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजर रैंक के दो अफसर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले स्थित महू आर्मी कॉलेज में प्रशिक्षण लेने के लिए आए हुए हैं। मंगलवार रात करीब ढाई बजे दोनों अफसरों ने किराये पर कार मंगवाई और दो महिला मित्रों के साथ जाम गेट की ओर घूमने चले गए। कार छोटी जाम के समीप फायरिंग रेंज में खड़ी की और आपस में बातचीत करने लगे। इसी दौरान अचानक पिस्टल, चाकू और डंडे लेकर आए आठ बदमाशों ने कार को चारों तरफ से घेर लिया। सैन्य अफसरों और युवतियों के साथ मारपीट कर रुपये, पर्स लूट लिए उनके साथ मारपीट की।
शिकायत के मुताबिक हमलावरों ने कार में मिले ऑफिसर और उनकी फ्रेंड को बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया। उन्होंने दूसरे अधिकारी को 10 लाख रुपए फिरौती का इंतजाम करने को कहा। अधिकारी ने अपनी मित्र के साथ कुछ दूर जाकर अपने कमांडिंग ऑफिसर को फोन मिलाया और घटना की जानकारी दी। कमांडिंग ऑफिसर ने पुलिस को जानकारी दी। इस बीच बंधक बनाई गई महिला के साथ गैंगरेप भी किया गया।