Indore News: नशे के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, नशीली गोलियों सहित 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
Indore News: नशे के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, नशीली गोलियों सहित 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
Selling Intoxicating Pills Arrested
रवि सिसोदिया, इंदौर:
Selling Intoxicating Pills Arrested: इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद नशे की गोलियों को सप्लाई करने के लिए खड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 570 अल्फा जोलम की टेबलेट जब्त हुई है जिनकी कीमत हजारों रुपए बताई गई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इंदौर शहर ने नशे के विरोध में पुलिस अपना अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर राजनेता भी नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं।
Selling Intoxicating Pills Arrested: इसी के तहत बाणगंगा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है आरोपी अकील और फरहान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही रानीपुर के रहने वाले हैं जिनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अल्फा जोलम की टेबलेट जब्त हुई है पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार यह किसको नशे की दवाइयों की टैबलेट देने आए थे।

Facebook



