CM Dr. Mohan Yadav on Swati Maliwal Case : अरविंद केजरीवाल पूरे मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करें..! स्वाति मालीवाल केस में बोले सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- ‘पार्टी स्तर पर कार्यवाही करना चाहिए’

सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्वाति मालीवाल के मामले में अरविंद केजरीवाल को घेरा है!CM Dr. Mohan Yadav on Swati Maliwal Case

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 03:11 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 03:11 PM IST

CM Dr. Mohan Yadav on Swati Maliwal Case : भोपाल। आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से हुई बदसलूकी के मामले में राजनीतिक बयानबाजी जारी है। इस बीच, मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने स्वाति मालीवाल के मामले में अरविंद केजरीवाल को घेरा है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पूरे मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करें। आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी सीएम को प्रकरण में जेल जाना पड़े और वो पद भी नहीं छोड़े। उनके घर मारपीट हो जाए और सीएम कुछ नहीं करें।

read more : INDIA live News & Updates 17th May 2024 : कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? स्वाति मालीवाल का नया ट्वीट आया सामने, जानें क्या लिखा ऐसा 

आगे सीएम यादव ने कहा कि उन्हें इस घटना पर तुरंत ही संज्ञान लेकर जो भी जवाबदार है उस पर पार्टी स्तर पर कार्यवाही करना चाहिए। एक महिला होने के नाते स्वाति मालीवाल उनकी पार्टी की बड़ी नेता है। इस प्रकरण को लेकर आप पार्टी को जनता माफ नहीं करेगी ना उनके किसी पदाधिकारी को माफ करेगी। अभी भी समय है उनको माफी माँगना चाहिए और इस पूरे मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए।

 

बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल अपने पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची थीं। स्वाति ने शिकायत में दावा किया है कि जब वो ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी, तभी बिभव ने मेरे साथ साथ बदसूलकी की। बिना किसी उकसावे के हमला किया है, जिसके बाद स्वाति ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी। बाद में स्वाति पुलिस स्टेशन भी पहुंची थीं, हालांकि, वो बाद में शिकायती पत्र देने की बात कहकर चली गई थीं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो