Reported By: Hiten Chauhan
,Balaghat Crime News/Image Source: IBC24
बालाघाट: Balaghat Crime News: बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में हुई हांके दंपति की निर्मम हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस वारदात में सामने आया कि हत्या करने वाले मृतक के अपने ही भतीजे और नाती थे। रुपये के लालच में दोनों ने यह दिल दहला देने वाली वारदात अंजाम दी।
कटंगी में 06 नवंबर की सुबह सनसनी फैल गई, जब हांके दंपति रमेश हांके और पुष्पकला हांके का घर के अंदर खून से सना शव मिला। पड़ोसी ने दरवाजा खोला तो वारदात का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। निरीक्षण में पाया गया कि घर में किसी तरह की ज़बरदस्ती या तोड़फोड़ नहीं हुई थी, जिससे शक हुआ कि कातिल घर के ही किसी करीबी को जानता था। तुरंत 12 टीमों का गठन किया गया और 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। तकनीकी जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक के भतीजे दुलीचंद्र हांके और नाती सचिन हांके को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या और चोरी का अपराध स्वीकार कर लिया।
Balaghat Crime News: दोनों ने बताया कि उन पर करीब चार लाख रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उन्होंने अपने ही रिश्तेदारों की हत्या की साजिश रची। 05 नवंबर की रात सचिन ने मोटरसाइकिल पंचर होने का बहाना बनाकर रमेश हांके को घर से बाहर बुलाया। फिर दोनों घर में घुसे और पहले पुष्पकला हांके की चाकू से हत्या की, बाद में रमेश हांके को भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आलमारी से जेवर और 1 लाख 15 हजार रुपये नकद, कुल करीब 10 लाख रुपये का सामान लूटकर दोनों फरार हो गए।